भोपाल। RGPV द्वारा सागर इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च रातीबड़ में पुरषों एवं महिलाओं वर्ग के खिलाड़ियों के लिए नोडल स्तरीय वॉलीबाल एवं फाइनआर्ट्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमे 600 छात्रों ने हिस्सा लिया। RGPV नोडल वॉलीबाल प्रतियोगिता में पुरषों की 20 व महिलाओं की 16 टीमों ने क्वालीफाइंग राउंड में भाग लिया।
जबकि RGPV नोडल फाइनआर्ट्स स्पर्धा में 60 से ज्यादा छात्रों ने कार्टून ,रंगोली ,पोस्टर मेकिंग में भाग लिया और सामाजिक और अपने कला के माध्यम से सामाजिक संदेश देने की कोशिश की।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ डॉ मंजू सिंह ,डीन स्टूडेंट वेलफेयर, डॉ ज्योति देशमुख ,प्रिंसिपल सिस्टेक-आर ने किया।