भोपाल। टीटी नगर स्टेडियम में शुक्रवार से शुरू हुई 64वीं राज्य स्तरीय शालेय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मॉडल स्कूल की एकता डे स्वर्ण पदक जीता है। एकता ने भोपाल संभाग का प्रतिनिधित्व कर 600 मीटर अंडर-14 वर्ष से कम बालिका वर्ग में पहला स्थान हासिल कर स्वर्ण जीता। इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य एसके रैनीवाल एवं उप प्राचार्य आरके श्रीवास्तव एवं खेल प्रशिक्षक दीवानचंद मौली ने बधाई दी है।