40.8 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

IND vs WI: रहाणे और पंत की साझेदारी से भारत मजबूत

हैदराबाद। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 311 रनों पर ऑलआउट हो गई. जवाब में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट गंवा कर 308 रन बना लिए हैं. अंजिक्य रहाणे (75 रन) और ऋषभ पंत (85 रन) क्रीज पर हैं.

भारत वेस्टइंडीज के पहली पारी के स्कोर से अभी सिर्फ तीन रन पीछे है. स्टंप्स तक ऋषभ पंत ने 85 और अजिंक्य रहाणे ने 75 रन बनाए थे. एक समय भारत संकट में दिख रही थी लेकिन रहाणे और पंत ने पांचवें विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी कर ली है. पंत ने अपनी पारी में अभी तक 120 गेंदें खेलीं हैं 10 चौकों के साथ दो छक्के लगाए हैं.

रहाणे ने अभी तक 174 गेंदों का सामना किया है और छह चौके जड़े हैं. भारत के लिए युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने एक बार फिर प्रभावित किया और 70 रनों की पारी खेली. उनके अलावा विराट कोहली ने 45 रन बनाए. विंडीज की तरफ से होल्डर ने दो विकेट लिए. शेनॉन गैब्रिएल और जोमेल वारिकेन को एक-एक सफलता मिली.

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles