29.4 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

आईपीसी एवं एनसीसीसी ने बड़े अंतर से मुकाबले जीते

भोपाल। गौतम 82 एवं सोहेल 54 व सतीश के 47 रनों के सहारे यहां आईपीसी ने रेल्वे यूथ से खेले गए मुकाबले में 179 रनों से हराकर आसान जीत अर्जित की ,जबकि दूसरा मैच अंकुर एवं एनसीसीसी के मध्य खेला गया जिसमें एनसीसीसी ने अंकुर को 232 रनों से हराया।
बाबे अली स्टेडियम एवं आल सेंट मैदान पर खेली जा रही सेंट माइकल नाक आउट कम लीग वनडे प्रतियोगिता में आज पहला मैच आईपीसी एवं रेल्वे यूथ के मध्य खेला गया जिसमें आईपीसी की ओर बल्लेबाजी करने उतरे गौतम 82, सोहेल मसूद 54 एवं सतीश के 47 रनों की शानदार बल्लेबाजी की मदद से टीम ने विपक्षी टीम के सामने 332 रनों का लक्ष्य रखा। जबकि रेल्वे यूथ के लिए अभिषेक ने 2 विकेट लिए।
जवाबी पारी खेलने उतरी रेल्वे यूथ की पूरी टीम कुलप्रीत 4 एवं सोहेल के 3 विकेट के आक्रामक गेंदबाजी के सामने 154 रन पर ढ़ेर हो गई। इस तरह से आईपीसी ने यह एकतरफा  मुकाबला आसानी से 179 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया ।
जबकि आज का दूसरा मैच अंकुर एवं एनसीसीसी के मध्य आल सेंट मैदान पर खेला गया जिसमें एनसीसीसी ने अंकुर को 232 रनों से हराया। एनसीसीसी के प्रतिभावान खिलाड़ी सृजन खरे के शानदार शतक (105) रनों के सहारे विपक्षी टीम के सामने 316 रनों का लक्ष्य रखा। 316 रनों की जवाबी पारी खेलने उतरी अंकुर ए ने आकाश सिंह एवं अनुपम के 2-2 विकेट के सामने मात्र  84 रन पर आल आउट हो गई।
इसी के साथ सेंट माइकल, अंकुर, आईपीसी, एवं एनसीसीसी लीग राउण्ड में  ने प्रवेश कर लिया है।
कल का मैच
1. आईपीसी VS अंकुर (आलसेंट मैदान)

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles