इंटर डीपीएस बास्केबॉल टूर्नामेंट
भोपाल। इंटर डीपीएस बास्केटबॉल टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला मेजबान डीपीएस भोपाल और डीपीएस बेंगलूरु साउथ के बीच खेला जाएगा। नीलबड़ में खेली जा रही प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में डीपीएस बेंगलूरु साउथ की टीम ने डीपीएस जबलपुर को 77-13 से मार दिया। जबकि दूसरे सेमीफाइनल में डीपीएस भोपाल ने डीपीएस बेंगलूरु ईस्ट को 62-46 से पराजित किया। यह जानकारी डीपीएस के डायरेक्टर ऑपरेशन फैसल मीर ने दी।