भोपाल| एलएनसीटी कॉलेज ने आरजीपीवी नोडल स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता के दोनों वर्गों के खिताब जीत लिए हैं। सिस्टेक कॉलेज में शनिवार को खेले गए पुरुषों के फाइनल मुकाबले में एलएनसीटी ने टीआईटी कॉलेज को 2-1 से हराया। महिलाओं के खिताबी मुकाबले में भी एलएनसीटी ने टीआईटी कॉलेज पर 2-0 की जीत दर्ज की।