नई दिल्ली। नितिन तोमर के 10, अक्षय जाधव के आठ और राजेश मंडल के सात अंकों के सहारे पुनेरी पल्टन ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के 16 वें मैच में रविवार को हरियाणा स्टीलर्स को एकतरफा अंदाज में 45-27 से पराजित कर दिया। पुनेरी की जोन-ए में चार मैचों में यह दूसरी जीत है जबकि हरियाणा को चार मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। पुनेरी ने यहां मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स में खेले गए मैच में पहले हाफ में 19-11 की अच्छी बढ़त कायम ली। पुनेरी ने दूसरे हाफ में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और 45-27 से मैच जीत लिया। पुनेरी के लिए तोमर, जाधव और मंडल के अलावा गिरिश मारुति एर्नेक ने पांच और मोर जीबी ने चार अंक लिए। पुनेरी ने रैड से 20, टैकल से 16, आलआउट से छह और तीन अतिरिक्त अंक जुटाए। हरियाणा की ओर से विकास कंडोला ने 11, कप्तान मोनू गोयत ने आठ और नवीन ने दो अंक हासिल किए। हरियाणा की टीम ने रैड से 21, टैकल से चार और दो अतिरिक्त अंक अपने नाम किए।
पटना ने यूपी को 43-37 से दी मात: प्रदीप नरवाल के 14 और दीपक नरवाल के 10 अंकों के दम पर तीन बार की चैम्पियन पटना पाइरेट्स ने रविवार के पहले मैच में यूपी योद्धा को 43-37 से हरा दिया। पटना की जोन-बी में तीन मैचों में यह दूसरी जीत है जबकि यूपी को चार मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स में खेले गए इस मुकाबले में पटना की टीम ने पहले हाफ की समाप्ति तक 19-17 की बढ़त हासिल कर ली थी।
दूसरे हाफ में यूपी ने एक समय मुकाबला 26-26 से बराबरी तक ला दिया। लेकिन पटना ने आखिरी मिनटों में वापसी करते हुए 43-37 से मैच जीत लिया। मौजूदा चैम्पियन पटना के लिए प्रदीप और दीपक के अलावा विजय ने पांच और जयदीप ने तीन अंक जुटाए। पटना की टीम ने रेड से 29, टैकल से आठ, आलआउट से चार और दो अतिरिक्त अंक जुटाए। यूपी के लिए श्रीकांत जाधव ने 17 और कप्तान ऋषांक देवदिगा ने 11 अंक लिए। यूपी की टीम ने रेड से 28, टैकल से छह, आलआउट से दो और एक अतिरिक्त अंक हासिल किए।