भोपाल। अनुपम के 79 रन की शानदार बल्लेबाजी व गेंदबाजी के बदौलत बाबे अली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अंकुर अकादमी ने सेंट माइकल को 4 विकेट से हरा मुकाबला जीत लिया। जबकि दूसरे मुकाबले में एनसीसीसी ने आईपीसी को हराया।
बाबे अली स्टेडियम एवं आल सेंट मैदान पर खेली जा रही सेंट माइकल नाक आउट कम लीग वनडे प्रतियोगिता में आज सेंट माइकल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रणय राय 84 एवं मुर्तुजा ने 34 रनों की पारियां खेली। अंकुर अकादमी के मयंक एवं अनुपम ने 3-3 विकेट झटके।
जवाबी पारी खेलते हुए अंकुर के अनुपम 79 एवं समय 22 रनों के सहारे यह मैच 4 विकेट से जीत लिया।
आज का दूसरा मैच एनसीसीसी और आईपीसी के मध्य खेला गया। एनसीसीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विरोधी टीम के सामने 184 रनो का टारगेट रखा। जय 60 एवं प्रित्युष के 33 रनों के सहारे टीम 184 रन में सफल रही । शमी ने 4 एवं सोहेल मसूद ने 3 विकेट लिये।
जवाबी पारी खेलते हुए एनसीसीसी के गेंदबाज नमन प्रजापति 3 एवं अनुपम गुप्ता के 3 विकेट के सामने आईपीसी 117 रनों पर ढेर हो गई।
कल का मैच
1. सेंट माइकल VS आईपीसी (बाबे अली मैदान)
2. अंकुर VS एनसीसीसी ( आलसेंट मैदान)