भोपाल। मिलेनियम काॅलेज ने स्कोप काॅलेज को 6 विकेट से हराकर आरजीपीवी-राधारमण नोडल क्रिकेट स्पर्धा के अगले दौर में प्रवेश कर लिया। टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने पर मिलेनियम के अर्शी आलम को मैन आॅफ द मैच दिया गया। वहीं दूसरे मैच में भाभा काॅलेज की टीम के न पहुंचने से एनआरआई को वाॅकओवर दिया गया।
पहले मैच में स्कोप काॅलेज ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवरों में 10 विकिट पर 117 रन बनाए। मिलेनियम की टीम ने इस आसान लक्ष्य को 14.2 ओवरों में 4 विकिट के नुकसान पर हासिल कर मैच जीत लिया। इस जीत में अर्शी आलम और गौरव के 23-23 रनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
डाॅ. मंजू सिंह, अधिष्ठाता, छात्र कल्याण, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल मैच की मुख्य अतिथि थीं। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैचों का औपचारिक उद्घघाटन किया। इस मौके पर राधारमण ग्रुप के चेयरमैन आर आर सक्सेना भी मौजूद थे। टूर्नामेंट में कल वीएनस व जेएनसीटी तथा मल्होत्रा एवं शाशिब के बीच मुकाबले होंगे।