भोपाल। सलमान बेग के बल्ले व गेंद के शानदार प्रदर्शन की मदद से आज के सेमीफाइनल मुकाबले में सेंट माइकल ने एनसीसीसी को 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जहां उसका मुकाबला अंकुर अकादमी से कल बाबे अली मैदान पर खेला जायेगा।
बाबे अली स्टेडियम एवं आल सेंट मैदान पर खेली जा रही सेंट माइकल नाक आउट कम लीग वनडे प्रतियोगिता में सेंट माइकल ने एनसीसीसी को हरा कर लीग ग्रुप में टाॅप किया, जबकि दूसरे स्थान पर अंकुर और तीसरे पर एनसीसीसी रही।
आज खेले गये मैच में एनसीसीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रनों का लक्ष्य रखा। अनुपम गुप्ता ने 58 एवं सुनील विश्नोई ने 26 रनों का योगदान दिया। सेंट माइकल की तरफ से सोनम बाथम ने 3 सलमान बेग, दानिश रैन एवं अरबाज कुरैशी ने 2-2 विकेट प्राप्त किये।
जवाबी पारी खेलते हुए सेंट माइकल ने समीर कुरैशी के 48, मुर्तुजा 36 नाबाद एवं सलमान बेग के 39 रनों की पारियों की बदौलत यह मैच 33 ओवर में 6 विकेट से जीत लिया। सलमान बेग मेन आॅफ द मैच रहे।
कल का फाइनल मैच
1. सेंट माइकल VS अंकुर अकादमी (बाबे अली मैदान)
नेट रन रेट
1. सेंट माइकल अकादमी – 1.321
2. अंकुर अकादमी – 0.429
3. एनसीसीसी – 0.095