सीबीएसई वेस्ट जोन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप
भोपाल। बॉक्सिंग अकादमी के दो सगे भाई हर्ष झून और कपिल झून ने राजस्थान के अजमेर में खेली गई सीबीएसई वेस्ट जोन बॉक्ंिसग चैम्पियनशिप में पदक जीते हैं। हर्ष झून ने 64 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक अर्जित किया। जबकि अकादमी के ही कपिल झून ने 60 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीता। चैम्पियनशिप में दोनों खिलाडिय़ों ने अंडर-19 में यह पदक अर्जित किया। खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर संचालक खेल डॉ.एसएल थाउसेन ने बधाई दी है। दोनों खिलाड़ी मध्यप्रदेश बॉक्ंिसग अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक रोशनलाल से बॉक्ंिसग खेल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।