36.2 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

फाइनल में सेंट माइकल को हरा अंकुर बना चैम्पियन

भोपाल। कनिष्क के 52 एवं शिवांष के 52 रनों के सहारे आज सेंट माइकल और अंकुर अकादमी के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में अंकुर ने मेजबान टीम सेंट माइकल को 4 विकेट से हराकर इस प्रतियोगिता का चैम्पियन बना।

बाबे अली स्टेडियम एवं आल सेंट मैदान पर खेली जा रही सेंट माइकल नाक आउट कम लीग वनडे प्रतियोगिता में सेंट माइकल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विरोधी टीम के सामने 238 रनों का टारगेट रखा। टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान समीर कुरैशी ने सर्वाधिक 65 एवं सोनू बाथम ने 49 रन बनाकर दिया। जबकि अंकुर अकादमी के लिए गेंदबाज रिषभ ने 3 व समय ने 2 विकेट लिये।

जवाबी पारी में अंकुर अकादमी के बल्लेबाज कनिष्क (52) और शिवांष (52) दोनों के अर्धशतक के सहारे यह मैच 4 विकेट से जीत लिया। सेंट माइकल के लिए अरबाज कुरैशी एवं उसमान अली ने 2-2 विकेट झटके ।

 

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles