भोपाल। शहर की प्रियंका वर्मा ने साउथ एशियन ड्रॉप रोबॉल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। चैंपियनशिप नेपाल में खेली गई। एलएनसीटी की इस खिलाड़ी ने सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश की साजिया को 16-6,15-5 से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। मध्य प्रदेश ड्रॉप रोबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ. अनुपम चौकसे ने प्रियंका को सम्मानित किया। नेपाल के पोखरा में आयोजित इस चैंपियनशिप में भारत के अलावा नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका और भूटान के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। सचिव ड्रॉप रोबॉल पंकज जैन ने बताया कि प्रियंका इसके पहले भी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुकी हैं। रांची में आयोजित सीनियर नेशनल में प्रियंका को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार भी मिल चुका है।