भोपाल। आठवीं अखिल भारतीय न्यू इंडिया एश्योरेंस अंतर विभागीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता अपने रोमांचक दौर में पहुंच चुकी है। इसके अंतर्गत आज महिला एकल में मुंबई क्षेत्रीय कार्यालय-2 की रत्नाली पितले ने हैदराबाद की श्रीदेवी को 11-5,11-3,13-11 से एवं पुणे की वी भोसले ने रायपुर की प्रमिला ठाकुर को 11-0,11-1,11-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जहां कल रत्नाली पितले और वी भोसले के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।
पुरुष एकल मुकाबले –
टीटी नगर स्टेडियम में खेली जा रही स्पर्धा के तीसरे दिन पुरुष एकल के मुकाबलों में मुंबई क्षेत्रीय कार्यालय-2 के सुहास राणे ने प्रधान कार्यालय के एम रियाज को 11-3, 13-11,11-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में मुंबई क्षेत्रीय कार्यालय-2 के हरीश सिरसाट ने चंडीगढ़ के विनोद आहूजा को 11-5, 11-4 और 11-8 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
महिला युगल मुकाबले –
महिला वर्ग की युगल श्रेणी में पुणे क्षेत्रीय कार्यालय की राधिका पुंडे और वी. भोसले की जोड़ी ने मुंबई क्षेत्रीय कार्यालय-5 की नंदा म्हात्रे और गीता की जोड़ी को 18-11, 11-3, 11-3 और 11-9 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में मुंबई क्षेत्रीय कार्यालय-2 की मंजिरी राणे और रत्नाली पितले की जोड़ी ने मुंबई क्षेत्रीय कार्यालय-3 की सविता थोसर और प्रदन्या की जोड़ी को 12-10, 11-4, 11-4 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।
पुरुष युगल मुकाबले –
इसी प्रकार पुरुष युगल के सेमीफाइनल मुकाबलों में मुंबई क्षेत्रीय कार्यालय-2 के सुहास राणे और हरीश सिरसाट की जोड़ी ने मुंबई क्षेत्रीय कार्यालय-3 के अश्विन शशि और पी शांडिल्य की जोड़ी को 11-6, 11-5 और 11-6 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में प्रधान कार्यालय मुंबई के सचिन सामंत और एम रियाज़ की जोड़ी ने चंडीगढ़ के विनोद आहूजा और गौरव शर्मा की जोड़ी को 11-8,11-7 और 11-8 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। खिताबी मुकाबले कल सुबह 9ः30 बजे से प्रतियोगिता के समापन के पूर्व खेले जाएंगे। पुरस्कार वितरण प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जाएगा।