नई दिल्ली। पेशेवर बैडमिंटन खिलाड़ी की कमाई का मुख्य जरिया प्राइज मनी और एंडोर्समेंट से आता है। हाल ही में इस खेल की सबसे बड़ी संस्था बीडब्ल्यूएफ ने सभी टूर्नामेंट की प्राइज मनी बढ़ाई है। फॉक्स स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की साइना नेहवाल कमाई के मामले में दुनिया के टॉप-5 बैडमिंटन खिलाड़ियों में शामिल हो गई हैं। वे सालाना साढ़े 5 करोड़ रुपए की कमाई के साथ पांचवें नंबर पर हैं।
पूर्व वर्ल्ड नंबर वन साइना दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला शटलर हैं। कमाई के मामले में मलेशिया के ली चोंग वेई पहले नंबर पर हैं। ताइवान की ताई जू यिंग सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला शटलर हैं।