भोपाल। मध्यप्रदेश के बाॅक्सिंग खिलाडियों को अपने पंच को मजबूती देने के लिए राज्य बाॅक्सिंग अकादमी में इन दिनों क्यूबा से आए बाॅक्सिंग कोच रोमेन रोमेरो ड्रेक द्वारा अकादमी के खिलाड़ियों को बाॅक्सिंग खेल का विशेष प्रशिक्षण देकर इस विधा की बारीकियां सिखाई जा रही हैं। ताकि वो अन्तर्राष्ट्रीय स्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। अंर्तराष्ट्रीय बाक्सिंग कोच तीन माह तक खिलाड़ियों को बाॅक्सिंग खेल का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।
संचालक खेल एवं युवा कल्याण डाॅ. एस.एल. थाउसेन ने बताया कि वर्ष 2022 में होने जा रहे काॅमनवेल्थ एवं एशियन गेम्स में बाॅक्सिंग अकादमी के खिलाड़ियों की भागीदारी के लिए उन्हे तैयार करने केे उद्देश्य से क्यूबा से अंर्तराष्ट्रीय बाॅक्सिंग प्रशिक्षक को बुलाया गया है।
ताकि खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारी जा सके। उन्होने बताया कि इस प्रशिक्षण से अंर्तराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने में मदद मिलेगी और अकादमी के खिलाड़ियों को पिछले दिनों बाॅक्सिंग खेल का विशेष प्रशिक्षण हासिल करने के लिए कजाकिस्तान भी भेजा गया था। खेल संचालक ने बताया कि इस विशेष प्रशिक्षण का खिलाड़ियों को आगामी राष्ट्रीय खेलों में भी लाभ मिलेगा।