भोपाल। सीहोर ने सातवीं सब जूनियर राज्यस्तरीय ड्रॉप रोबॉल चैंपियनशिप एवं फेडरेशन कप-2018 पर कब्जा जमाया। इसका आयोजन लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा मध्य प्रदेश ड्रॉप रोबॉल संघ के तत्वावधान में किया गया। इस स्पर्धा में सीहोर के खिलाडिय़ों ने सभी वर्गों में स्वर्ण पदक के साथ कुल 33 स्वर्ण लेकर ओवरऑल प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, रायसेन जिला पांच स्वर्ण, 20 रजत एवं 6 कांस्य के साथ दूसरे स्थान पर तथा सिंगरौली जिला 6 स्वर्ण, 2 रजत एवं 12 कांस्य के साथ ओवरऑल तीसरे स्थान पर रहा। फेडरेशन कप के मुकाबलों में बालिका वर्ग में एलएनसीटी ने 10 स्वर्ण एवं 4 कांस्य पदक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। एक गोल्ड 14 सिल्वर के साथ रायसेन जिला दूसरे स्थान पर और दो गोल्ड के साथ सीहोर तीसरे स्थान पर रहा।
समापन समारोह मुख्य अतिथि आलोक खरे संयुक्त सचिव स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा राजेश यादव जिला क्रीड़ा अधिकारी रायसेन, मान सिंह खेल प्रशिक्षक छतरपुर, स्पर्धा सचिव नौशाद अली की उपस्थिति में एलएनसीटी एक्सीलेंस के सभागृह में सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष ड्रॉप रोबॉल एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश डॉ. अनुपम चौकसे ने बताया कि सभी के सहयोग से यह खेल पूरे प्रदेश में बहुत अच्छे स्तर पर खेला जा रहा है। हमारी टीमें राष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और कई बच्चे मेडल जीत रहे हैं। पिछले वर्ष मप्र टीम ने महाराष्ट्र में आयोजित प्रतियोगिताओं में ओवरऑल चैंपियनशिप भी जीती थी। कार्यक्रम का संचालन पंकज जैन सचिव ड्रॉप रोबॉल संघ मध्य प्रदेश द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिलों के अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया।