35.8 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

टी-20 : पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराया, बाबर आजम बने मैन ऑफ द सीरीज

दुबई। पाकिस्तान ने तीसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को 33 रन से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। वह सबसे ज्यादा चार बार टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने वाला पहला देश बन गया है। वहीं, अफगानिस्तान ने तीन बार ऐसा किया है। पाक ने तीसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 150 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 117 रन पर ही सिमट गई।

बाबर और फरहान के बीच 93 रन की अहम साझेदारी
सीरीज के अंतिम मैच में पाकिस्तान के ओपनर बाबर आजम (50) और फरहान (39) ने पहले विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की। लियोन ने फरहान को आउट कर साझेदारी को तोड़ा। अंत में मोहम्मद हाफिज ने नाबाद 32 रन बनाकर टीम का स्कोर 150 रन तक पहुंचाया। शोएब मलिक ने भी 18 रन बनाए। मिशेल मार्श को दो विकेट मिले।

ऑस्ट्रेलिया की खराब ओपनिंग बल्लेबाजी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। 24 रन के स्कोर पर फहीम अशरफ ने कप्तान आरोन फिंच (एक) को आउट कर पहला झटका दिया। 24 रन पर ही विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स केरे (20) भी चलते बने। मैक्सवेल (चार) के आउट होते ही टीम के जीतने की उम्मीदें खत्म हो गईं। पूरी टीम 19.1 ओवर में 117 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।

शादाब खान ने 19 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला। वहीं, सीरीज में दो अर्धशतक के सहारे 163 रन बनाने वाले बाबर को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles