36.2 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

नंबर-4 पर परफेक्ट हैं रायडू , कोहली ने कहा वर्ल्ड कप से पहले कई मुश्किलें आसान कर सकते हैं

नई दिल्ली। टीम इंडिया के लिए नंबर-4 पर बल्लेबाजी में लगातार अस्थिरता रही है. इस क्रम पर फेरबदल होते रहे हैं. 2015 के वर्ल्ड कप के बाद से भारत ने चौथे नंबर पर अब तक 11 बल्लेबाज उतारे हैं. वनडे में इन दो साल में किसी भी टीम ने नंबर-4 पर इतने बल्लेबाज नहीं उतारे. इस दौरान युवराज सिंह सर्वाधिक 9 बार उतारे गए.

वहीं पिछले कुछ समय से मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक और केदार जाधव को नंबर-4 पर अधिक से अधिक मौके दिए गए लेकिन कोई भी बल्लेबाज उसे भुनाने में कामयाब नहीं हो पाया.लेकिन अब ऐसा लगता है कि यह समस्या भी सुलझ रही है, क्योंकि वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के लिए नंबर 4 पर बैटिंग करते हुए अंबति रायडू ने शानदार शतक लगाया, जिसके बाद खुद कप्तान कोहली ने कहा कि रायडू वर्ल्ड कप से पहले कई मुश्किलें आसान कर सकते हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे वनडे मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए रायडू ने 81 गेंदों में 100 रनों की शानदार पारी खेली. 2015 वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया के लिए नंबर 4 पर भारतीय टीम मैनेजमेंट ने युवराज सिंह, केदार जाधव, लोकेश राहुल, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, अंबति रायडू, मनीष पांडे, विराट कोहली, मनोज तिवारी, महेंद्र सिंह धोनी और अजिंक्य रहाणे को आजमाया है.

 

 

लेकिन, आज तक कोई भी बल्लेबाज इस जगह को पक्की नहीं कर पाया. खुद कप्तान विराट कोहली भी नंबर 4 पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, ऐसे में अंबति रायडू ने यह भरोसा दिलाया है कि नंबर 4 पर बल्लेबाजी करना उन्हें रास आता है. वनडे में बीच के ओवरों में रायडू की तकनीक स्पिनरों और तेज गेंदबाजों के खिलाफ बहुत शानदार है. रायडू बीच के ओवरों में स्ट्राइक को रोटेट करते हैं और जरूरत पड़ने पर चौके और छक्के भी लगाते हैं.

 

कोहली-रोहित ने रायडू को लेकर ये कहा

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के लिए नंबर 4 पर बैटिंग करते हुए रायडू ने शानदार शतक लगाया, जिसके बाद खुद कप्तान कोहली ने कहा कि रायडू वर्ल्ड कप से पहले कई मुश्किलें आसान कर सकते हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे वनडे मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए रायडू ने 81 गेंदों में 100 रनों की शानदार पारी खेली. मैच के बाद कोहली ने कहा, ‘रायडू ने मिले मौकों को दोनों हाथों से भुनाया है. हमें 2019 तक टीम में उनका साथ देना चाहिए. वह खेल को अच्छे से पढ़ते हैं, इसलिए हम खुश हैं कि नंबर-4 पर हमारे पास एक काबिल शख्स है.’ वहीं उपकप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘उम्मीद करता हूं कि रायडू ने चौथे नंबर को लेकर सभी रहस्य सुलझा दिए हैं. मुझे लगता है कि वर्ल्ड कप तक अब चौथे नंबर को लेकर कोई बात नहीं होगी.’

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles