मोंटफोर्ट कप बास्केटबॉल टूर्नामेंट
भोपाल। दसवें मोंटफोर्ट कप बास्केटबॉल टूर्नामेंट में मंगलवार को बालक वर्ग में सेंट जोसफ को-एड स्कूल ने बिल्लाबोंग स्कूल को पराजित कर दिया। कैंपियन स्कूल ने संस्कार वैली स्कूल को, बाल भवन स्कूल ने हेमा स्कूल को हराकर विजयी आगाज किया। बालिका वर्ग में काम्र्मल कॉन्वेट रतनपुर ने सागर पब्लिक स्कूल रोहित नगर को हराया। डीपीएस ने सेंट मोंटफोर्ट पर विजय प्राप्त की। सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल ने हेमा स्कूल को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। टूर्नामेंट में बालक वर्ग में 15 और बालिका वर्ग में 15 टीमें भाग ले रही हैं।