भोपाल. अंकुर क्रिकेट अकादमी ‘ए ने मंयक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी को 66 रनों से हराकर यहां खेली जा रही जेवियर क्रिकेट लीग के अगले दौर में जगह बनाई है। सेंट जेवियर मैदान पर टॉस जीतकर अंकुर अकादमी ‘ए ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 148 रनों का स्कोर खड़ा किया। आशीष ने 62 और शिवांश ने 56 रनों की पारी खेली। जवाब में मंयक क्रिकेट अकादमी की टीम 20 ओवर में 82 रनों पर सिमट गई। तनुज ने 26 रन बनाए। आशीष और तनुज को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच चुना गया।