36.1 C
New Delhi
Monday, May 19, 2025

कोहली ने तोड़ी चुप्पी, टी-20 टीम में क्यों नहीं हैं धोनी

तिरुवनंतपुरम। भारत ने तिरुवनंतपुरम वनडे में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से मात देकर पांच मैचों की वनडे सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया. भारत ने बल्ले और गेंद दोनों से अपना वर्चस्व दिखाते हुए विंडीज को पस्त किया. वेस्टइंडीज को रौंदकर घरेलू सरजमीं पर लगातार छठी सीरीज अपने नाम की. अब वनडे सीरीज के बाद भारत को 4 नवंबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. धोनी को ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज की टीम में नहीं चुना गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों से धोनी के टी-20 भविष्य को लेकर बातचीत की गई थी. जिस पर कप्तान विराट कोहली ने वनडे सीरीज जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ‘महेंद्र सिंह धोनी वनडे टीम का अहम और जरूरी हिस्सा हैं. उनके किसी सीरीज में नहीं चुने जाने पर जरूरत से ज्यादा कयास नहीं लगाए जाने चाहिए.’

सचिन ने माना कोहली महानतम खिलाड़ी, पर तुलना में विश्वास नहीं

कोहली ने कहा कि ‘मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि टीम सेलेक्शन से पहले सेलेक्टर्स और धोनी के बीच बात हुई थी. हालांकि, मैं उस बातचीत का हिस्सा नहीं था. धोनी चाहते थे कि टी-20 फॉर्मेट में ऋषभ पंत को ज्यादा मौके मिलने चाहिए.’ कोहली ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि इस मुद्दे को लेकर लोग जरूरत से ज्यादा ही चीजें सोच रहे हैं, धोनी वैसे भी हमारे लिए वनडे में रेगुलर खेलते ही हैं तो ये सिर्फ एक युवा खिलाड़ी की मदद के लिए किया गया फैसला है. बाकी जो लोग कह रहे हैं, ऐसी कोई बात है नहीं.’

कोहली ने कहा, ‘इस बारे में सेलेक्टर्स खुद स्थिति साफ कर चुके हैं. हमें इसमें ज्यादा कयास नहीं लगाने चाहिए. धोनी भारत के लिए लगातार वनडे खेल रहे हैं और आगे भी खेलेंगे.’ धोनी ने 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था. इसके बाद से वनडे और टी-20 ही खेल रहे हैं.

कोहली से पहले धोनी के बारे में सचिन से भी सवाल पूछे गए थे. सचिन ने कहा, ‘धोनी हमेशा से ही तीनों फॉर्मेंट में अच्छा योगदान देते आए हैं. वह जानते हैं कि किस चीज पर काम करना है और वह कैसे योगदान दे सकते हैं.’

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles