41.6 C
New Delhi
Sunday, May 18, 2025

परिणय के अर्धशतक से इंदौर बना राज्यस्तरीय क्रिकेट का विजेता

भोपाल। परिणय के शानदार बल्लेबाजी के बदौलत आज राधारमण परिसर में खेले गए राधारमण-आरजीपीवी राज्यस्तरीय के फाइनल मुकाबले में इंदोर ने भोपाल को 5 विकेट से हराकर ख़िताब अपने नाम किया। परिणय को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए ” मैन आॅफ द मैच ” व ” मैन आॅफ द सीरिज ” से भी नवाजा गया।

भोपाल ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवरों में आलआउट होकर 144 रन जोड़े। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी इन्दौर की टीम ने 23 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाकर यह मैच जीत लिया। इन्दौर की ओर से परिणय ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंद में सात चैकों व दो छक्कों की मदद से 59 रन बनाए। हिमांशु ने भी अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 29 गेंद में 31 रन जड़े। भोपाल के केतन को दो मैचों में 96 रन बनाने की उपलब्धि पर बेस्ट बैट्समैन का खिताब दिया गया। इन्दौर के राज तिवारी को 3 मैचों में 10 विकेट चटकाने के लिए बेस्ट बाॅलर आॅफ द सीरिज का खिताब दिया गया।

इस अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति सुनील गुप्ता ने की। आरजीपीवी के रजिस्ट्रार एस के जैन तथा राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना एवं ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जे एल राणा इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles