43 C
New Delhi
Wednesday, May 14, 2025

एलएनसीटी ने जीता कबड्डी तो बास्केटबॉल में बीएसएसएस बनी विजेता

भोपाल। लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी में चल रहे सृष्टि स्पोर्ट्स में कबड्डी का खिताब एलएनसीटी ने अपने नाम किया। वहीं, बास्केटबॉल में बीएसएसएस की टीम विजेता बनी। कबड्डी फाइनल में पिछले 3 वर्षों की विजेता टीम भाभा को एलएनसीटी ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में 25-19 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। वहीं, बास्केटबॉल के फाइनल में बीएसएसएस ने एलएनसीटी को 36-30 से हराकर मुकाबला जीत लिया।

वहीं वॉलीबॉल के मुकाबलों में एलएनसीटी, बरकतुल्ला यूनिवर्सिटी, टीआईटी एवं जेएलयू ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया।

ड्रॉप रोबॉल के डबल्स मुकाबलों में बुदनी के सितारा खिलाड़ी लवली सिंह जाट एवं नितिन गुप्ता ने एलएनसीटी के आशीष सिंह जाट एवं ऋषि को 21-15, 21-19 से हराकर खिताब जीता। बालिका वर्ग में सीहोर की पूर्णिमा वर्मा एवं प्रियंका वर्मा ने प्रतीक्षा एवं भूमिका की जोड़ी को 21-18, 21-16 से हराकर खिताब जीता।

पुरस्कार वितरण डॉ. अनुपम चौकसे अध्यक्ष मध्य प्रदेश ड्रॉप रोबॉल एसोसिएशन, श्वेता चौकसे अध्यक्ष मध्यप्रदेश महिला फुटबॉल संघ ने ओएसडी डॉ.अशोक राय, डॉ. सुनील सिंह की उपस्थिति में किया। कार्यक्रम का संचालन खेल अधिकारी पंकज जैन ने किया। शनिवार को वालीबॉल, बैडमिंटन और क्रिकेट के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles