15.1 C
New Delhi
Monday, November 25, 2024

कुलदीप और कार्तिक के करिश्मे से भारत ने वेस्टइंडीज को हराया

कोलकाता। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को कोलकाता में खेले गए पहले टी-20 मैच में 5 विकेट से मात दे दी है. भारत ने इसी के साथ ही तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. अगला टी-20 मैच 6 नवंबर को लखनऊ में दीपावली की पूर्व संध्या पर होगा. कोलकाता में खेले गए पहले टी-20 मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 109 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 110 रनों का लक्ष्य दिया.

जवाब में भारत ने 17.5 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 110 रन बनाए और यह मैच 5 विकेट से अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए. कार्तिक के अलावा डेब्यू करने वाले क्रुणाल पंड्या ने 9 गेंदों में 21 रनों की तूफानी पारी खेली. भारत की इस जीत में कुलदीप यादव और दिनेश कार्तिक का अहम योगदान रहा. कुलदीप यादव ने 3 विकेट लेकर वेस्टइंडीज को 109 रन जैसे मामूली स्कोर पर रोका. वहीं दिनेश कार्तिक ने नाजुक हालात में 31 रनों की पारी खेली.

भारत की पारी

वेस्टइंडीज की ही तरह भारत की शुरुआत भी खराब रही थी. कप्तान रोहित शर्मा को पहले ही ओवर में ओशेन थॉमस ने विकेट के पीछे दिनेश रामदीन के हाथों कैच कराया. रोहित ने 1 चौके की मदद से 6 रन बनाए. इसके बाद शिखर धवन (3) को भी थॉमस ने बोल्ड कर दिया दी. महेंद्र सिंह धोनी के रिप्लेस्मेंट ऋषभ पंत भी कुछ खास नहीं कर सके और ब्रैथवेट ने उन्हें डेरेन ब्रावो के हाथों कैच कराया. लोकेश राहुल ब्रैथवेट का  शिकार बने. वेस्टइंडीज के गेंदबाज खैरी पिएरे ने मनीष पांडे (19) को आउट कर भारत को पांचवां झटका दिया.

भारतीय गेंदबाजों के सामने इंडीज ने बनाए सिर्फ 109 रन

पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 109 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 110 रनों का लक्ष्य दिया. भारत के खिलाफ यह मेहमान टीम का न्यूनतम स्कोर है. मेहमान टीम के लिए फेबियान एलन ने सबसे अधिक 27 रन बनाए.

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles