33.6 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

सरस्वती खांडे के शानदार प्रदर्शन से बरकतउल्लाह विवि का विजयी आगाज

भोपाल। सेंट्रल फारवर्ड खिलाड़ी सरस्वती खांडे (चार गोल) के शानदार प्रदर्शन की मदद से भोपाल की बरकतउल्लाह विवि की टीम ने पश्चिम क्षेत्रीय अंतर महाविद्यालय महिला हॉकी प्रतियोगिता के समूह ए में विजयी आगाज किया है। लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान ग्वालियर के मैदान में खेले गए इस मुकाबले में बरकतउल्ला विवि की टीम ने नाकआउट मैच में एमएसबी विवि भरतपुर को 90 से रौंदा।

टी-20 चैम्पियन वेस्टइंडीज का भारत ने किया 3-0 से सूपड़ा साफ

सरस्वती खांडे की स्टिक से चार गोल(16, 18, 18 व 20) निकले। जबकि रचना पटेल (दूसरे व पांचवें) ने दो स्नेहा, प्रीति और भूमिका ने एक-एक गोल किए। प्रतियोगिता के अन्य दो मैच भी संघर्षपूर्ण रहे। जेएनवी विवि जोधपुर ने विक्रम विवि उज्जैन को 1-0 से हराया। विजयी टीम के लिए एक मात्र गोल गीता देवी ने 26वें मिनट में किया। वीएनएसजी विवि सूरत ने जेएनवी विवि जोधपुर को 1-0 से हराया। सूरत टीम की जीत में प्राची पटेल ने 39वें मिनट में गोल किया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles