भोपाल। अविरल सिंह (69) की अर्धशतकीय पारी की मदद से सागर संभाग ने एमपीसीए की ओर से आयोजित अंडर-15 एमएम जगदाले ट्रॉफी इंटर डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट के तीन दिनी मुकाबले में भोपाल संभाग को 173 रनों का लक्ष्य दिया है।
इसके जवाब में भोपाल की टीम ने बिना किसी नुकसान के सात रन बना लिए हैं। गौरव (7) और आदित्य अग्रवाल क्रीज पर टिके हैं। इससे पहले सागर ने अपनी दूसरी पारी में 191 रन बनाए। अविरल के अलावा सूर्य प्रताप ने 30, सूरज पासी ने 27 और रावत ने 22 रन की पारी खेली। भोपाल के लिए हर्ष सेन ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए।
लोहिताश नेमा ने तीन, पहली पारी में सात विकेट लेने वाले मयंक अवस्थी ने दो विकेट झटके। भोपाल ने अपनी पहली पारी में 144 रन बनाकर 18 रनों की लीड रखी थी। इसमें पीयूष ने 38, गौरव कुशवाह ने 32, सम्यक त्रिवेदी ने नाबाद 28 रन की पारी खेली।
जबकि सागर संभाग टॉस जीतकर पहली बल्लेबाजी करते हुए 126 रन पर सिमटी थी। अविरल ने 65 रन की उपयोगी पारी खेली। भोपाल के मयंक अवस्थी ने सात विकेट हासिल किए थे। बुधवार को मैच का तीसरा और आखिरी दिन है।