36.2 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

भोपाल की सागर पर पांच विकेट से जीत

भोपाल। भोपाल डिवीजन की टीम ने बुधवार को अंडर-15 एमएम जगदाले ट्रॉफी इंटर डिवीजनल क्रिकेट टूर्नामेंट में मेजबान सागर डिवीजन को पांच विकेट से हरा दिया। मेजबान ने मेहमान भोपाल टीम को दूसरी पारी में 174 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे भोपाल ने पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसमें ओजस शुक्ला ने नाबाद 73 रन बनाए। गौरव ने 53 रन की पारी खेली। निहाल शर्मा ने नाबाद 19 रन बनाए। सागर के लिए अविरल सिंह ने तीन, पवन राज यादव ने एक विकेट लिया।

उड़ान के सचिन और सेंट माइकल के वकार व दानिश चमके

इससे पहले सागर ने अपनी दूसरी पारी में 191 रन बनाए। अविरल सिंह ने 69 रन बनाए। भोपाल के लिए हर्ष सेन ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए। लोहिताश नेमा ने तीन, पहली पारी में सात विकेट लेने वाले मयंक अवस्थी ने दो विकेट झटके। भोपाल ने अपनी पहली पारी में 144 रन बनाकर 18 रनों की लीड रखी थी। इसमें पीयूष ने 38, गौरव कुशवाह ने 32, सम्यक त्रिवेदी ने नाबाद 28 रन की पारी खेली। जबकि सागर संभाग टॉस जीतकर पहली बल्लेबाजी करते हुए 126 रन पर सिमटी थी। भोपाल के मयंक अवस्थी ने सात विकेट हासिल किए थे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles