नई दिल्ली। भारतीय बॉक्सर मनीषा मोन ने महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के शुरुआती दौर का मुकाबला जीत लिया है. शुक्रवार को केडी जाधव हॉल में उन्होंने अमेरिका की अनुभवी और 2016 विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदकधारी क्रिस्टीना क्रूज पर 5- 0 (29-28, 30-27, 30-26, 30-26, 29-28) से शानदार जीत दर्ज की और प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.
वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहली बार उतरीं मनीषा (57 किग्रा) अब क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए 18 नवंबर को कजाखस्तान की डिना जोलामैन से भिड़ेंगी, जिन्होंने मिजुकी हिरूता को 4-1 से हराया.
युवा मुक्केबाज मनीषा के लिए यह जीत इसलिए भी अहम रही, क्योंकि उन्हें पहले ही दौर में 36 साल की विश्व चैंपियनशिप की पदकधारी क्रिस्टीना से भिड़ना पड़ा, लेकिन अब प्री-क्वार्टर फाइनल में उनकी चुनौती और बढ़ जाएगी, क्योंकि उनका सामना अब 2016 विश्व चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता से होगा.
आत्मविश्वास से भरी 20 साल की हरियाणा की इस मुक्केबाज ने जीत के बारे में कहा, ‘मुझे खुशी हो रही है कि मैंने पहले दौर की बाधा पार कर ली. अगले दौर का मुकाबला मेरे लिए और ज्यादा चुनौतीपूर्ण होगी, क्योंकि वह विश्व चैंपियन रह चुकी है, लेकिन मैं इसके लिए भी तैयार हूं.’