28.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

चयन प्रतियोगिता में साहिल खान का दोहरा शतक, शोएब ने लिए छह विकेट

भोपाल।साहिल खान और शोएब अख्तर ने बुधवार को भोपाल डिवीजन अंडर-18 टीम चयन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है। साहिल ने दोहरा शतक जड़ा जबकि पिछले मैच की पारी में दस विकेट लेने वाले शोएब अख्तर ने छह विकेट चटकाए। बाबे अली स्टेडियम में मंयक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी और एनसीसीसी के बीच खेले जा रहे मुकाबले के पहले दिन एनसीसीसी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 69.3 ओवर में 227 रन बनाकर सिमट गई। इसमें भूपेंद्र ने 48, चरंजीत ने 44, पृथ्वी ने 39 और आकाश सिंह ने 37 रन बनाए। मंयक के लिए गेंदबाजी करते हुए लेफ्ट आर्म ऑफ स्पिनर शोएब अख्तर ने एक बार फिर सटीक गेंदबाजी की। इसमें 25 ओवर में सात मेडल फेंककर 71 रन दिए और छह विकेट चटकाए। शिवांश ने दो, राहिल और दुर्गेश ने एक-एक विकेट लिए। वहीं दूसरी पारी खेलने उतरी मंयक अकादमी की टीम ने स्टंप तक 20 ओवर में एक विकेट खोकर 34 रन बना लिए हैं। इसमें यश साहू 16 और माहिर खान 11 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर खेल रहे हैं। जबकि पिछले मैच में शतक लगाने वाले राहिल खान अपना खाता भी नहीं खेल पाए। वहीं मैच के दौरान एक वाक्या सामना आया जिसमें एनसीसीसी के बल्लेबाजों द्वारा विकेट पर चलने के कारण टीम को पांच रन की पेनल्टी भी लगी। टीम के कुल स्कोर से पांच रन काट लिए गए। एनसीसीसी के लिए मात्र विकेट आकाश सिंह ने लिया।
अंकुर अकादमी ने बनाया 410 रन का स्कोर
इधर बीयू मैदान में साहिल खान के नाबाद दोहरे शतक की मदद से अंकुर क्रिकेट अकादमी ने अरेरा अकादमी के खिलाफ पांच विकेट के नुकसान पर 410 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया है। टॉस अंकुर ने जीता और बल्लेबाजी चुनी। साहिल ने नाबाद 206 रन की पारी में 192 गेंदों का सामना किया। सार्थक सोनी नाबाद 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। इससे पहले शाश्वत भदौरिया 54, आर्या सूद 43 और वेदांत जाचक 32 रन बनाकर आउट हुए। अरेरा के लिए आयुष ने तीन, ऋतिक तिवारी और नीपेंद्र सिंह को एक-एक सफलता मिली।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles