नई दिल्ली। वेस्टइंडीज में जारी महिला टी20 विश्वकप में भारतीय महिला टीम का सफर समाप्त हो गया है। दरअसल सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम को 8 विकेट से करारी शिकस्त देकर एक बार फिर उनका विश्व विजेता बनने का सपना तोड़ दिया। सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के सामने भारतीय महिला खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत थोड़ी बेहतर रही और उसका पहला विकेट 43 रन के स्कोर पर गिरा। लेकिन टीम बाद में इस शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी और लगातार अंतराल पर भारत के विकेट गिरते रहे।
भारतीय टीम अपनी पारी के पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पायी और 19.3 ओवर में ही पूरी टीम सिर्फ 112 रन पर ढेर हो गई। भारत की तरफ से स्मृति मंधाना टॉप स्कोरर रहीं और उन्होंने 34 रनों की तेज पारी खेली। स्मृति के अलावा जेमिमा रोड्रिगेज ने 26 और कप्तान हरमनप्रीत ने सिर्फ 16 रन की पारी खेली। इनके अलावा कोई और बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकीं। आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने आसानी से यह लक्ष्य पा लिया।