32.4 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

ICC ने वर्ल्ड टी20 का नाम बदलकर किया ‘टी-20 वर्ल्ड कप’

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टी-20 विश्व कप का नाम बदल दिया है. इसे पहले ‘वर्ल्ड टी-20’ के नाम से जाना जाता था जिसे आईसीसी ने बदल कर ‘टी-20 वर्ल्ड कप’ कर दिया है. आईसीसी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी देते हुए दावा किया कि इससे टूर्नामेंट का दर्जा एकदिवसीय और टेस्ट प्रारूप की तरह होगा. आईसीसी के इस कदम का विराट कोहली सहित कई क्रिकेटर्स ने स्वागत किया है, वहीं इंग्लैंड के माइकल वान ने इस पर चुटकी भी ले डाली.

आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘‘2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 के अगले सत्र को आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 और आईसीसी पुरूष टी20 विश्व कप 2020 के नाम से जाना जाएगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस टूर्नामेंट का नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर में टी20 विश्व कप के महत्व को बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है और यह सुनिश्चित करने की कोशिश है कि तीनों प्रारूपों में समानता बनी रहे.’’

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles