चटगांव। बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 3000 रन बनाने और 200 विकेट लेने के मामले में इंग्लैंड के दिग्गज इयान बॉथम का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 31 वर्षीय शाकिब ने यहां जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार (24 नवंबर) को यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने सबसे कम 54 मैचों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया.
दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने से पहले शाकिब अल हसन के नाम 196 विकेट थे और उन्होंने दूसरी पारी में किरेन पॉवेल को आउट करते ही अपने करियर में 200 विकेट पूरे कर लिए. पहली पारी में तीन विकेट लेने वाले शाकिब ने मैच में कुल पांच विकेट झटके. शाकिब ने यह अनोखा ‘डबल’ 54 टेस्ट मैचों में पूरा कर इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी इयान बॉथम का रिकॉर्ड तोड़ा. शाकिब से पहले बॉथम 55 मैचों में, न्यूजीलैंड के क्रिस केयर्न्स 58 मैचों में, इंग्लैंड के एंड्रयू फ्लिंटॉफ 69 मैचों में और भारत के कपिल देव 73 मैचों में 3000 रन बनाने के साथ-साथ 200 विकेट ले चुके हैं.
यह भी देखें – मैरीकॉम ने मुक्केबाजी में 6 गोल्ड जीतकर रचा इतिहास, विश्व की पहली महिला बनी
शाकिब अल हसन पहले बांग्लादेशी गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट चटकाए हैं. वह अपने करियर में अब तक 18 बार पांच विकेट और दो बार 10 विकेट हासिल कर चुके हैं. बता दें कि शाकिब के नाम इस मैच से पहले 53 टेस्ट में 196 विकेट थे. उन्होंने दूसरी पारी में कीरेन पॉवेल को अपना 200वां शिकार बनाया.