सिडनी। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 8.3 ओवर में 1 विकेट गंवा कर 68 रन बना लिए हैं. ग्लेन मैक्सवेल (0 रन) और डार्सी शॉर्ट (33 रन) क्रीज पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दी पहले बॉलिंग
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम इंडिया को गेंदबाजी दी. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भारत की प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया. वहीं ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में जेसन बेहरेनडोर्फ की जगह मिशेल स्टार्क शामिल हुए, जिससे कंगारुओं की गेंदबाजी को मजबूती मिली।
सिडनी का मौसम अच्छा है और अब टीम इंडिया कंगारुओं को पटकने में किसी तरह की कसर नहीं छोड़ेगी. ब्रिस्बेन में हुए पहले टी-20 में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मैच में विराट की सेना को 4 रनों से मात दी थी. इसके बाद मेलबर्न टी-20 में भारत अपनी सीरीज जीत को उम्मीदों को कायम रखने के लिए आगे बढ़ ही रहा था कि बारिश ने सब पर पानी फेर दिया।
प्लेइंग इलेवन:
भारत: 1 रोहित शर्मा, 2 शिखर धवन, 3 विराट कोहली (कप्तान), 4 केएल राहुल, 5 ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 6 दिनेश कार्तिक, 7 क्रुणाल पंड्या, 8 भुवनेश्वर कुमार, 9 कुलदीप यादव, 10 जसप्रीत बुमराह, 11 खलील अहमद
ऑस्ट्रेलिया: 1 एरॉन फिंच (कप्तान), 2 डार्सी शॉर्ट, 3 क्रिस लिन, 4 ग्लेन मैक्सवेल, 5 मार्कस स्टोइनिस, 6 बेन मैकडरमॉट, 7 एलेक्स केरी (विकेटकीपर), 8 एंड्रयू टाय, 9 एडम जांपा, 10 मिशेल स्टार्क , 11 नाथन कूल्टर नाइल