नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में 55 रन लुटाकर ट्रोल होने वाले क्रुणाल पांड्या ने तीसरे टी20 मैच में शानदार वापसी की. उन्होंने सिडनी में खेले गए आख़री टी20 मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए. यह उनकी गेंदबाजी का ही कमाल था कि ऑस्ट्रेलिया अच्छी शुरुआत के बावजूद छह विकेट पर 164 रन ही बना सका. इसके बाद भारत ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए तीसरे टी20 मैच को चार विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. इस जीत से सबसे अधिक राहत क्रुणाल पांड्या को मिली होगी, जिन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.
Ind vs Aus: कोहली और क्रुणाल के शानदार प्रदर्शन से सिडनी में जीता भारत
क्रुणाल पांड्या ने इस मैैैच में शानदार बॉलिंग की. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डीआर्सी शॉर्ट (33) और कप्तान एरोन फिंच (28) ने पहले विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी कर मेजबान टीम को मजबूत शुरुआत दी. कुलदीप यादव ने क्रुणाल पांड्या के हाथों फिंच को कैच आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहलाा झटका दिया. हालांकि, इससे पहले रोहित शर्मा ने क्रुणाल पांड्या की गेंद पर फिंच का कैच ड्रॉप कर दिया था. रोहित शर्मा के कैच छोड़ने से क्रुणाल पांड्या काफी निराश हो गए थे, लेकिन इसके बाद क्रुणाल पांड्या ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के नाक पर दम कर दिया और 164 रन पर रोकने में कामयाब रही।