भोपाल। पृथ्वी राज सिंह तोमर (84), संकल्प पटौदिया (82) और दीपक (64) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से एनसीसीसी ने बीडीसी अंडर-18 क्रिकेट टूर्नामेंट में शेष भोपाल-बी के खिलाफ मजबूत शुरुआत की है। दरअसल, भोपाल डिवीजन क्रिकेट संचालन समिति ने खिलाड़ियों को एक और मौका देने के उद्देश्य से इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों के खिलाड़ियों को मिलाकर शेष भोपाल की दो टीमें बनाई हैं और इन टीमों को फाइनलिस्ट एनसीसीसी और अंकुर क्रिकेट अकादमी से खिलाने का फैसला किया है। इसके तहत एनसीसीसी को शेष भोपाल-बी और अंकुर क्रिकेट अकादमी को शेष भोपाल-ए से मैच खिलाया है।
साई भोपाल में खेले जा रहे मुकाबले के पहले दिन एनसीसीसी ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट खोकर 325 रन बना लिए हैं। उसके लिए पृथ्वी राज, संकल्प और दीपक के अलावा सुनील ने 39 रनों का योगदान दिया है। शेष भोपाल-बी की ओर से मुदस्सर अालम ने तीन विकेट लिए। सलमान खान को एक सफलता मिली।
प्रदुम्य ने जमाया अर्धशतक, राहुल ने चटकाए चार विकेट
इधर, बीयू मैदान पर प्रदुम्य विश्वकर्मा (83) के अर्धशतक से अंकुर क्रिकेट अकादमी ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 243 रन बनाए हैं। इसके जवाब में शेष भोपाल-ए ने तीन विकेट पर 78 रन बना लिए हैं। अंकुर अकादमी के लिए प्रदुम्य के अलावा सार्थक ने 48 और अनिकेत ने 30 रनों की पारियां खेली। शेष भोपाल-ए के लिए राहुल अहिरवार ने चार विकेट चटकाए। आदित्य गौर ने तीन बल्लेबाजों को आउट किया। शेष भोपाल-ए के लिए यश और जैद ने 15-15 रन बनाए। सचिन ने 22 रन बनाए। साबिर अली नाबाद 22 और विकास नाबाद एक रन के स्कोर पर वापस लौटे। रिषभ शर्मा को दो विकेट मिले। मयंक पटेल को एक विकेट मिला।