भोपाल। एलएनसीटी यूनिवर्सिटी कैम्पस में एलएन मेडिकल कालेज द्वारा साइनेप्स स्पोट्र्स का शुभारंभ डॉ.अनुपम चौकसे अध्यक्ष मप्र ड्रॉप रोबॉल एसोशिएशन ने डीन डॉ.बीपी दुबे एवं डॉ.डीके सत्पथी की उपस्थिति में किया। 2015 बेच द्वारा आयोजित इस भव्य खेल समारोह में क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, रस्साकसी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, शतरंज, कबड्डी, टेबल टेनिस, कैरम आदि खेलों को शामिल किया गया है।
साइनेप्स स्पोट्र्स का शुभारंभ क्रिकेट मैच फैकल्टी और पीजी के छात्रों के बीच हुआ। पीजी टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 9 विकेट पर 72 रन बनाए। गंभीर ने 22 रन बनाए जवाब में फेकल्टी की ओर से ओपनर बल्लेबाज डॉ.कृष्णानंद ने शानदार 35 रन एवं डॉ.रूपेश के 25 के सहारे 8 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। टेबल टेनिस के मुकाबलों में डॉ. सिद्दीकी ने अखिलेश को 11-3,11-6,11-5 से, डॉ.जामरा ने राजेन्द्र गोलहनी को 11-7, 11-8, 11-6 से तथा डॉ.खरे ने शांतनु दीक्षित को 11-7, 11-4, 11-5 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। प्रतियोगिता संचालन समिति में अखिलेश पटेल, राजेन्द्र गोलहनी, शांतनु दीक्षित, श्रेया मुंगी, दिव्य प्रकाश दुबे, राजकुमार पटेल, ममता महाला, वाहिद पटेल एवं गौरव गोयल आदि हैं।