16.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

मप्र ने झारखंड को 85 रन में समेटा, ओमकार ने लिए 6 विकेट

भोपाल। ओमकार नाथ सिंह (6 विकेट) और ईशान आफरीदी (4 विकेट) की घातक गेंदबाजी से मप्र की टीम ने मंगलवार को कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में झारखंड को पहली पारी में 85 रनों पर समेट दिया है। जवाब में दूसरी पारी खेलते हुए मप्र टीम की हालत पतली है उसके 107 के स्कोर पर पांच खिलाड़ी पेवेलियन लौट गए हैं।

फिर भी मप्र के पास 252 रनों की बढ़त कायम है। सूरज वशिष्ठ 42 रन पर नाबाद हैं। जबकि देव बरनाले ने 23, राहुल चंद्रोल ने 21 रन बनाए। झारखंड के लिए गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में सात विकेट लेने वाले मनीषी ने तीन विकेट चटकाए। सुशांत मिश्रा को दो सफलताएं मिली हैं।

फार्म में चल रहे आशुतोष और अंकुश की टीम में हो रही उपेक्षा, चयनकताओं द्वारा पक्षपात

 

इससे पहले झारखंड की टीम मप्र की गेंदबाजी के सामने असहज सी नजर आई। पूरी टीम 85 रन पर चलते बनी। इसमें आर्यन हुड्डा ने सर्वाधिक 24, युवराज कुमार ने 38 रन बनाए। मप्र के लिए ओमकार सिंह ने छह खिलाडिय़ों को आउट किया। जबकि ईशान आफरीदी को चार विकेट हासिल हुए। मप्र की टीम सोमवार को पहली पारी में 230 रन बनाकर आउट हुई थी। इसमें साद बग्गड़ ने 50 रन बनाए थे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles