भोपाल। मध्यप्रदेश के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बुधवार को रणजी ट्रॉफी में चौथे राउंड के एलीट ग्रुप -बी के मुकाबले में केरला की टीम को पहली पारी में मात्र 63 रनों पर ही समेट दिया है। जवाब में पहली पारी में मध्यप्रदेश की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 161 रन बना लिए हैं। मध्यप्रदेश की टीम को 98 रनों की बढ़त मिल गई है। तिरुवंतपुरम के सेंट जेवियर कॉलेज मैदान में केरला के कप्तान सचिन बेबी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनका यह निर्णय गलत साबित हुआ। इंदौर में जन्मे और मप्र के लिए कई रणजी मैच चुके जलज सक्सेना का बल्ला खामोश रहा। वे अपनी पुरानी टीम के खिलाफ रन नहीं बना सके। 103 रणजी मैच में 5823 रन और 275 विकेट लेने वाले आलराउंडर जलज को इस सीजन में रणजी पदापर्ण और चौथा मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने मात्र दो रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। 22 वर्षीय रीवा के रहने वाले कुलदीप ने केरल के टॉप आर्डर बल्लेबाजों का विकेट लिया। इसमें पिछले मैच में शतक लगाने वाले जलज के अलावा अरुण कार्तिक (6) और रोहन प्रेम (00) उनकी गेंदबाजी के सामने असहज से नजर आए। कुलदीप ने अपनी आठ ओवर की गेंदबाजी में तीन मेडल डाले और 17 रन देकर तीन शिकार किए। इनके अलावा तेज गेंदबाज आवेश खान ने 10 ओवर में चार मेडन फेंके और 8 मात्र आठ रन देकर चार विकेट चटकाए। आवेश ने अपनी घातक गेंदबाजी से केरल के मध्यक्रम को झकझोर कर रख दिया। उन्होंने पहले विकेटकीपर बल्लेबाज और राजस्थान रॉयल के स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन को अपना शिकार बनाया। उन्होंने संजू की मात्र 2 रन के व्यक्तिगत पर गिल्लियां बिखेर दीं। इसके बाद विष्णु विनोद (16) को बोल्ड कर दिया। केसी अक्षय और संदीप वारियर को शून्य के व्यक्तिगत स्कोर पर पगबाधा आउट किया। अन्य गेंदबाजों मिहिर हिरवानी ने दो और इस मैच में रणजी पदापर्ण कर रहे कुमार कार्तिकेय ने एकमात्र विकेट लिया। जवाब में पहली पारी खेलने उतरी मप्र की शुरुआत भी निराशाजन रही। टीम का मात्र 10 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिर गया। ओपनर बल्लेबाज आर्यमन बिड़ला को जलज सक्सेना ने पगबाधा आउट किया। उन्होंने 25 रन का योगदान दिया। जबकि भोपाल के रहने वाले मोहनीष मिश्रा भी मात्र एक रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। उन्हें संदीप वारियर ने पगबाधा किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रजत पाटीदार और विकेटकीपर बल्लेबाज कप्तान नमन ओझा ने मैदान में आकर मप्र का मोर्चा संभाला है। रजत 70 और नमन 53 रन बनाकर खेल रहे हैं। मध्यप्रदेश की टीम ने स्टंप तक दो विकेट के नुकसान पर 161 रन बना लिए हैं और 98 रनों की बढ़त कायम कर ली है। केरला के लिए तेज गेंदबाज संदीप वारियर और ऑफ स्पिनर जलज सक्सेना ने एक-एक विकेट लिए हैं।