भोपाल। लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी खेल अधिकारी पंकज कुमार जैन को ड्रॉप रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा दा टेक गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया। हाल ही में आनंदवन, महाराष्ट्र में संपन्न हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता के समापन समारोह में उन्हें यह सम्मान ईश्वर सिंह आर्य फाउंडर एवं लता शर्मा महासचिव ड्रॉप रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा प्रदान किया गया।
ज्ञात हो कि पंकज जैन ड्रॉप रोबॉल के मध्य प्रदेश में सचिव है। उन्होंने पिछले वर्षों में इस खेल को प्रदेश के साथ-साथ देश में भी आगे बढ़ाने में अपना सराहनीय योगदान दिया है। फेडरेशन ने उनके इस योगदान को देखते हुए सम्मानित किया। पिछले 10 वर्षों में चार बार मध्यप्रदेश में ड्रॉप रोबॉल खेल की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की गई।
सेंट माइकल की राहिला का मप्र क्रिकेट टीम में चयन
इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय शिविर एलएन मेडिकल कॉलेज में लगाया गया। प्रदेश में लगभग 18 जिलों में ड्रॉप रोबॉल खेला जा रहा है और विगत 3 वर्षों से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश की टीम अव्वल है।
उन्हें पुरस्कृत करने पर मनीष शंकर शर्मा आईपीएस, डॉ.अनुपम चौकसे अध्यक्ष मध्य प्रदेश ड्रॉप रोबॉल संघ, आलोक खरे, डॉ.अशोक राय, राजेश यादव, सुरेंद्र मित्तल, आदित्य मल्होत्रा, सीजे जॉयसन, सत्येंद्र पांडे, बीबी सक्सेना, शैलेंद्र सिंह सिवाच, नीलकमल सरकार आदि ने बधाइयां दी।