नई दिल्ली। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों का पहला मैच खेलने के लिए तैयार है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस सीरीज में सचिन तेंदुलकर का एक और रिकॉर्ड तोड़ने के करीब होंगे. यदि विराट एक या उससे अधिक शतक बना लेते हैं तो वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में शतक बनाने के मामले में सचिन को पीछे छोड़ देंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 6 दिसंबर से शुरू होगा. पिछली बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 0-1 से हार गया था.
हॉकी वर्ल्ड कप: भारत की साउथ अफ्रीका पर 5-0 से धमाकेदार जीत
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 टेस्ट मैच में छह शतक लगाए हैं. विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 टेस्ट में पांच शतक लगा चुके हैं. विराट कोहली इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के साथ हैं. गावस्कर ने भी 11 मैच में 5 शतक लगाए हैं. विराट कोहली ने 2018 में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाए हैं. ने सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक, इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिघंम और नॉटिंघम में दो और वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में एक शतक लगाया है.