लंदन। नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन लगातार चौथी बार शतरंज के वर्ल्ड चैम्पियन बन गए हैं। 27 साल के कार्लसन ने 26 साल के अमेरिकी चैलेंजर फाबियो कारुआना को टाइब्रेकर में 3-0 से हराया। दोनों खिलाड़ियों के बीच क्लासिकल फॉर्मेट के सभी 12 मुकाबले ड्रॉ रहे थे। इसके बाद टाइब्रेकर खेला गया। इसमें कार्लसन ने लगातार तीन मुकाबले अपने नाम कर वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीत ली।
कार्लसन इससे पहले 2013, 2014 और 2016 में भी चैम्पियन बने थे। दो बार उन्होंने चैम्पियनशिप मैच में भारत के विश्वनाथन आनंद को हराया था। कारुआना 1972 के बाद पहले अमेरिकन वर्ल्ड चैम्पियन बनने की कोशिश में थे। 1972 में अमेरिका के बॉबी फिशर ने सोवियत संघ के बोरिस स्पास्की को हराकर खिताब जीता था। मैच के बार कारुआना ने कहा, ‘यह मेरे लिए बुरा दिन था। मैं चुनौती भी नहीं दे पाया।’