नंदिनीनगर( गोंडा)। यूपी के गोंडा जिले के नवाबगंज के नंदिनीनगर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में तीन दिवसीय 62 वीं पुरुष ग्रीफोरोमन और फ्री स्टाइल व 21वीं महिला फ्रीस्टाइल सीनियर नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप का समापन सोमवार को पदक अलंकरण समारोह के साथ हो गया।
स्टार पहलवानों से सुसज्जित भारतीय रेल की टीम ने कुश्ती के तीनों फार्मेट मे शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवर आल चैम्पियनशिप खिताब हासिल किया। पुरूषों के ग्रीको रोमन मे रेल और सेना मे जबर्दस्त टक्कर रही। महज तीन अंक की बढ़त से रेलवे विजेता और सेना को उप विजेता का खिताब मिला। हरियाणा को तीसरा स्थान मिला।
महिलाओं की फ्रीस्टाइल मे रेलवे और हरियाणा के पहलवानो में जोरदार टक्कर रही। मात्र दो अंको के अंतर से भारतीय रेल ने चैम्पियनशिप खिताब हासिल करने में कामयाब रही। दिल्ली को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। मेजबान यूपी की टीम एक गोल्ड एक सिल्वर और एक रजत पाकर चैम्पियनशिप से बाहर हो गई। पुरुषों के फ्रीस्टाइल मे अपने स्टार पहलवान बजरंग और सुशील पूनिया के बगैर मैट पर उतरी टीम ने इसमे भी चैम्पियनशिप जीत कर कुश्ती के तीनों फार्मेट का बादशाहत हासिल की।
सीनियर नेशनल कुश्ती की चैम्पियन टीम
ग्रीको रोमन ( पुरूष )
आरएसपीबी (रेलवे ) 11 मेडल 4 गोल्ड 2 सिल्वर 5 ब्रॉन्ज अंक- 176
एसएसपीबी ( सेना)- 12 मेडल 4 गोल्ड 1 सिल्वर 6 ब्रॉन्ज अंक- 173
हरियाणा मेडल 5 मेडल 3 सिल्वर 2 ब्रॉन्ज
फ्रीस्टाइल (महिला)
आरएसपीबी (रेल) 10 मेडल 6 गोल्ड 4 ब्रॉन्ज
हरियाणा 14 मेडल 3 गोल्ड 4 सिल्वर 5 ब्रॉन्ज
दिल्ली- 3 मेडल 2 सिल्वर 1 ब्रॉन्ज
फ्रीस्टाइल ( पुरूष) 13 मेडल
आरएसपीबी (रेल) 5 गोल्ड 3 सिल्वर 5 ब्रॉन्ज
एसएसपीबी- (सेना) 8 मेडल 1गोल्ड 1 सिल्वर 6 ब्रॉन्ज
हरियाणा- 6 मेडल 2 गोल्ड 2 सिल्वर 2 ब्रॉन्ज