भोपाल। तिरुपति में एक से तीन दिसंबर 2018 तक खेली गई राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश एथलेटिक्स अकादमी के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीतकर मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिता में अकादमी के खिलाड़ी रोहन बाबरिया ने 400 मीटर दौड़ 51.18 सेकंड में पूरी कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसी प्रकार अकादमी के खिलाड़ी अविनाश कुमार ने लंबी कूद स्पर्धा में 6.69 मीटर छलांग मारकर स्वर्ण पदक जीता।
प्रतियोगिता की 600 मीटर दौड़ 1ः45.18 सेकंड में पूरी कर अकादमी की खिलाड़ी एकता डे ने कांस्य पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता में अकादमी के खिलाड़ियों द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए संचालक खेल और युवा कल्याण डॉ. एस.एल. थाउसेन ने पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है।
यह भी पढ़ें – वर्षा ने अरुणाचल प्रदेश से खेलने का लिया बढ़ा फैसला
उक्त प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक एस.के. प्रसाद और शिप्रा मसीह के नेतृत्व में भागीदारी कर पदक जीते। इस प्रतियोगिता में देश भर के 436 जिलों के 5600 एथलीट्स ने भागीदारी की।