भोपाल। बीसीसीआई की ओर से आयोजित सीनियर वुमन वनडे क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को मप्र की लड़कियों ने जम्मू एंड कश्मीर की टीम को 85 रनों से पराजित कर दिया है। इसके साथ मप्र को पांच अंक मिल गए हैं। कटक में खेले गए एलीट ग्रुप सी के मुकाबले में मप्र की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। इसमें बबीता मांडलिक ने 44, पल्लवी भारद्वाज ने 21 और वर्षा चौधरी ने 15 रन का योगदान दिया। जम्मू एंड कश्मीर के लिए संध्या और नादिया चौधरी ने तीन-तीन विकेट चटकाए। जवाब में खेलते हुए जम्मू एंड कश्मीर की टीम मप्र के गेंदबाजों को सामना नहीं कर सकी और महज 70 रनों के योग पर सिमट गई।
see this also – मप्र की टीम में हुआ बदलाव, हैदराबाद से होगा मुकाबला
मीनू सलाथिया ने सर्वाधिक 24 रन बनाए। मप्र के लिए घातक गेंदबाजी करते हुए अपर्णा श्रीवास्तव ने पांच विकेट चटकाए। वर्षा चौधरी के खाते में दो विकेट आए। वहीं इस मैच में घोटिल लेफ्ट आर्म ऑफ स्पिनर प्रीति यादव की जगह चारू जोशी को टीम में शामिल किया गया है। मप्र का अगला मुकाबला राजस्थान से पांच दिसंबर को खेला जाएगा।