भोपाल। आल सेंट्स मैदान पर खेली जा रही लिटिल मास्टर अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट मंगलवार को खेले गए सेमीफाइनल में मंयक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी ने सीहोर को रोमांचक मैच में तीन रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। 50 ओवर के इस मैच में मयंक अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन बनाकर आलआउट हो गई। इसमें प्रारब्ध मिश्रा ने 40 और ओजस शुक्ल ने 38 रनों का योगदान दिया। सीहोर की ओर से प्रखर ने चार और राजवीर सिंह ने तीन विकेट लिए।
165 रनों के जवाब में सीहोर की टीम 50 ओवर में 162 रन ही बना सकी। विकास और अर्दब मासी ने 34-34 रन बनाए। आखिरी ओवर में सीहोर को सात रन बनाने थे लेकिन वह चार रन ही बना सकी। मयंक के प्रारब्ध मिश्रा ने तीन और अक्षत मीना ने दो और शिवांश ने एक विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व क्रिकेटर जावेद अख्तर और ओमान के क्रिकेटर फेमी हसन ने प्रदान किया।