16.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया आक्रामक रुख, ऑस्ट्रेलिया 191/7

एडिलेड। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड ओवल में जारी है. कंगारू गेंदबाजों ने टीम इंडिया को पहली पारी में 250 रनों पर समेट दिया. इसके बाद दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 191/7 रन बनाए हैं. ट्रेविस हेड (61) और मिशेल स्टार्क (8) क्रीज पर हैं. दूसरे दिन भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. ईशांत शर्मा तथा जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकट चटकाए. ऑस्ट्रेलिया की टीम मेजबान भारत की ओर से बनाई गई पहली पारी के स्कोर के आधार पर 59 रन पीछे है.

ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसे 100 का आंकड़ा पार करने से पहले ही अपने चार बल्लेबाजों को गंवाना पड़ा. पहले ही ओवर में एरॉन फिंच (0) को ईशांत शर्मा ने बोल्ड कर पहली सफलता दिलाई. ऑस्ट्रेलिया को शून्य पर पहला झटका लगा.

SEE THIS ALSO –   INDvsAUS 1st Test : पहले दिन भारत ने बनाए 9 विकेट पर 250 रन

भारत की पारी 250 रनों पर सिमट गई. भारत ने एक समय 41 रनों पर ही अपने चार शुरुआती बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए. ये तो चेतेश्वर पुजारा थे, जिनके शतक (123 रन) की बदौलत भारत की पहली पारी 250 के पार जा पाई. नंबर 3 पर बैटिंग करने वाले चेतेश्वर पुजारा ने ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण को झेला और एक छोर संभालते हुए भारत को 250 रनों के पार ले गए. यह चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट में 16वां और ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट शतक है. पुजारा ने 123 रन बनाए जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे.

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles