16.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

PAKvsNZ: 49 साल में पहली बार अपने ही घर में न्यूजीलैंड से हारा पाकिस्तान

अबु धाबी। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान से तीसरा टेस्ट मैच जीत लिया है. केन विलियम्सन की कप्तानी वाली कीवी टीम ने पाकिस्तान को शुक्रवार (7 दिसंबर) को तीसरे टेस्ट में 123 रन से हराया. इसके साथ ही उसने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है. सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड ने जीता था, जबकि दूसरा टेस्ट पाकिस्तान के नाम रहा था.

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को उसके ‘घर’ में पहली बार हराया है. दरअसल, पाकिस्तान अबु धाबी में घरेलू सीरीज खेलता है. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 49 साल में पहली बार घरेलू सीरीज हारा है. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को तीसरे टेस्ट में मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने पहली पारी में 89 और दूसरी पारी में 139 रन की पारियां खेलीं. पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया. उन्होंने तीन मैचों की सीरीज में सबसे अधिक 29 विकेट झटके. यासिर शाह ने इस सीरीज के दौरान सबसे कम टेस्ट में 200 विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड भी बनाया. उन्होंने 33वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की.

READ THIS ALSO –   भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया आक्रामक रुख, ऑस्ट्रेलिया 191/7

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles