16.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

राष्ट्रीय ताइक्वांडो में अकादमी के खिलाडियों का शानदार प्रदर्शन,जीते आठ पदक

ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों ने पांच स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य सहित जीते आठ पदक

बालक वर्ग में जीता ओवरआॅल विजेता का खिताब

भोपाल। चैन्नई में 4 से 6 दिसम्बर, 2018 तक खेली गई 38वीं राष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में मध्यप्रदेश ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों ने आठ पदक जीतकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया। पदकों में 5 स्वर्ण, 2 रजत और एक कांस्य पदक शामिल हैं। इसके साथ ही अकादमी के खिलाड़ियों ने बालक वर्ग में ओवर आॅल चैम्पियन का खिताब जीतकर ट्राफी पर कब्जा किया।

इन खिलाड़ियों ने जीते पदक

चैम्पियनशिप में बालकों के -55 किग्रा भारवर्ग में अकादमी के खिलाड़ी कृश सोनी, -59 किग्रा भारवर्ग में देवांग शर्मा, $78 किग्रा भारवर्ग में शशांक सिंह, -51 किग्रा भारवर्ग में अंशु दण्डोतिया तथा -63 किग्रा भारवर्ग में तेजस मिश्रा ने एक-एक स्वर्ण पदक अर्जित किया।
इसी तरह अकादमी के खिलाड़ी अनुराग सिकरवार ने -48 किग्रा भारवर्ग और बालिका वर्ग में कुमारी आरोही जोशी ने -59 किग्रा भारवर्ग में एक-एक रजत पदक जीता। अकादमी के खिलाड़ी अर्पित राठौर ने -45 किग्रा भारवर्ग में कांस्य पदक अर्जित किया।

 

संचालक खेल और युवा कल्याण डाॅ. एस.एल. थाउसेन ने मध्यप्रदेश ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों द्वारा राष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में किए गए शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है। उन्होने उम्मीद जताई है कि आगामी प्रतियोगिताओं में भी ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखते हुए खिलाड़ी पदक जीतकर मध्यप्रदेश का गौरव बढ़ाते रहेंगे।

उक्त खिलाड़ियों ने अकादमी के प्रशिक्षक बीएलएन मूर्ति और जगजीत सिंह मांड के नेतृत्व में चैम्पियनशिप में भाग लेकर पदक अर्जित किए। चैम्पियनशिप में देश के करीब 28 राज्यों के खिलाड़ियों ने भागीदारी की।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles