गुजरात को 78 रन पर समेटा, मप्र के 56 रन
भोपाल। ईशान आफरीदी (4 विकेट) की घातक गेंदबाजी की मदद से मप्र की टीम ने कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 बीसीसीआई क्रिकेट टूर्नामेंट में गुजरात को पहली पारी में मात्र 78 रनों पर समेट दिया है। सागर में खेले जा रहे चार दिनी मुकाबले के पहले दिन गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन मप्र के गेंदबाज विरोधी टीम पर शुरुआत से ही हावी दिखे। गुजरात की पूरी टीम 78 रन ही बना सकी। इसमें प्रियेश ने 28 रन बनाए। मप्र के लिए ईशान आफरीदी ने 16 रन देकर चार विकेट चटकाए। ओमकार नाथ सिंह ने दो और ऋषभ चौहान ने एक विकेट लिया। जवाब में उतरी मप्र की टीम ने अपनी पहली पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक बिना विकेट खोए 56 रन बना लिए हैं। इसमें देव बर्नाले 28 और सूरज वशिष्ठ 28 रन बनाकर खेल रहे हैं।